आपके कार्य व्यवहार से होने वाली ज्ञात असुविधा के लिए पहले ही खेद व्यक्त कीजिए।
- Dr. Dinesh Chandra Khandelwal Sociology
- May 8, 2023
- 1 min read
एक मां अपने बच्चे के साथ साउथ कोरिया से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (लगभग 10 घंटे की उड़ान) जा रही थी। यात्रा के प्रारंभ में ही इस मां ने प्लेन के 200 से ज़्यादा मुसाफिरों को एक-एक प्लास्टिक बैग बांटे। बैग में कैंडी, च्युइंग गम और इयरप्लग थे, जो कि उड़ान के दौरान उसके 4 महीने के बच्चे के चिल्लाने की हालत में उनका इस्तेमाल करने के लिए एक तरह से अग्रिम में माफी के रूप में थे।
बैग में एक संदेश भी था “हैलो, मैं जान वू हूं। मैं 4 महीने का हूं और आज मैं अपनी मां और दादी के साथ अमेरिका जा रहा हूं। मैं थोड़ा घबराया हुआ और डरा हुआ हूं। यह मेरा पहला सफ़र है। मेरे ज़िन्दगी की पहली उड़ान है। मेरे लिए रोना या कुछ परेशानी पैदा करना नार्मल बात है। मैं शांत रहने की कोशिश करूंगा, लेकिन मैं आपसे वादा नहीं कर सकता। अगर मेरी आवाज़ बहुत तेज़ हो जाती है तो प्लीज़ इसका इस्तेमाल करें और अपने सफ़र का मजा लें। थैंक यू”
(सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त, आपके लिए प्रेषित)
Comments