आज विश्व भ्रातृत्व दिवस है, भाईचारे और भाइयों के बीच के प्रेम का दिन।
- Dr. Dinesh Chandra Khandelwal Sociology
- May 24, 2023
- 1 min read
भारत में सबसे ज्यादा अनुकरणीय और आदर्श रहा है रामचरित्र।
राम ने अपना अधिकार राज्य पर होते हुए भी, पिता के द्वारा सारी तैयारियां, घोषणा के बाद भी, अपनी माता की कुबुद्धि से उपजे हुए आदेश को पिता की वचनबद्धता को पूरी करने के लिए खुशी-खुशी राजा बनने की प्रक्रिया को छोड़ दिया।
अपने भाई के लिए, अपनी मां के आदेश को पालन करने के लिए, संसार में कहीं और ऐसा उदाहरण नहीं है। यही तो कारण है कि राम चरित्र आदर्श और अनुकरणीय है।
जब भरत को पता लगा कि राम ने राज्य को उनके लिए छोड़ दिया है तब उन्होंने राज्य को राम का ही माना ओर राम के राज्य छोडने को अस्वीकार करके राम को ही राजा मानकर अयोध्या में कदम रखना स्वीकार किया।
क्या कहीं और ऐसी श्रद्धा दिखती है, भाई के प्रति।
भाई भाई के प्रेम के बारे में विचार करें।
भगवान महाकालेश्वर की आप पर सदैव कृपा बनी रहे...
आपका दिन मंगलमय हो...
Comments